जालंधर, ENS: पंजाब में नशे के खिलाफ डीजीपी गौरव यादव द्वारा आज ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है। जिसको लेकर शहर और देहात में सुबह करीब 11 बजे DIG S Bhoopathi और CP Swapan Sharma के नेतृत्व में काजी मंडी सहित 25 से अधिक जगहों कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत 500 से अधिक पुलिस मुलाजिम सड़कों पर उतरे। वहीं 10 से अधिक सीनियर अधिकारी इस सर्च ऑपरेशन में सड़कों पर रहे। ये सर्च करीब 3 बजे तक चलेगी। वहीं देहात में यह ऑपरेशन पुलिस के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख की देखरेख में चलाया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए DIG S Bhoopathi और CP Swapan Sharma ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी आदेशों पर की जा रही है। इस सर्च के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्ति से सामान बरामद किया गया और कुछ लोगों को काबू भी किया है। DIG S Bhoopathi ने बताया कि इस मामले की जानकारी दोपहर 3 बजे सर्च ऑपरेशन खत्म होने के कुछ देर बाद शाम को जारी कर दी जाएगी। जबकि देहात में एसएसपी खख द्वारा नकोदर, शाहकोट सहित कई संदिग्ध इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
