जालंधरः शहर की बहुत सी गलियों और सड़कों पर अवैध रूप से लोहे के बड़े-बड़े गेट लगाने का चलन काफी समय से चल रहा है। इसी सिलसिले में गत दिवस गीता मंदिर आदर्श नगर के पीछे वाली गली में दोनों ओर लोहे के बड़े-बड़े गेट लगा लिए थे। इस संबंधी जब शिकायत नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल निगम टीम को वहां भेज कर काम रुकवा दिया और महावीर मार्ग वाली साइड पर लगाए जा रहे गेट को उतरवा दिया। जब तक निगम टीम वहां पहुंचती तो पार्क के किनारे गली के मोड़ पर लोहे का बड़ा गेट लग चुका था, जिस कारण निगम के अधिकारी गेट पर कोई कार्रवाई नहीं कर सके। जिसके बाद आगले दिन टीम ने दोबारा कार्रवाई करते गेट को उखाड़ अपने कब्जे में ले लिया।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अवैध गेट पर कार्रवाई करने की प्लानिंग बना ली थी, लेकिन उससे पहले ही उन लोगों ने खुद गेट उतरवा दिए। गली में अब दोनों ओर से आने-जाने का रास्त खुला गया है। वहीं शिकायतकत्ताओं का कहना है कि अभी भी गली की दोनों साइडों पर लोहे के पिलर लगे हुए है। जहां आने वाले समय में गेट लगाने का प्रयास हो सकता है। इसलिए नगर-निगम उन गार्डरों पर भी कार्रवाई करे और उन्हें उतारा जाए।
