जालंधरः अपहरण मामले में फरार चर रहे आरोपी को थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नवल पासवान पुत्र पुनीत पासवान के रूप में हुई है। जो कि मूल रूप से बिहार के जिला बैशाली थाना पातेपुर के गांव टकनारी का रहने वाला है।
एसएचओ बस्ती बावा बलजिंदर सिंह भिंडर ने बताया कि आरोपी नवल पासवान के खिलाफ 13 फरवरी 2019 को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर से लगातार उसकी तालाश की जा रही थी औऱ आज उसे एएसआई सुरजीत सिंह ने काबू किया है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।
