जालंधर। अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के बाद भाई को ईडी ने अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरे के बाद अब उनके भाई बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उन्हें जालंधर के ईडी दफ्तर लेकर पहुंची है। जहां उनसे मामले बारे विस्तार से पूछताछ की जायेगी।
बता दें कि जसवन्त सिंह गज्जन माजरे के भाई तारा हेल्थ कॉरपोरेशन के एमडी हैं। सूत्रों के अनुसार 40.92 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी घोटाले में फरार चल रहा था। वहीं मोहाली कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड हासिल किया है।