नई दिल्ली: क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर का कानपुर से लखनऊ जाते समय में कार एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में उनके गर्दन में फ्रैक्चर आया है। मुशीर के साथ उनके पिता और कोच नौशाद खान भी थे। हालांकि, मुशीर खान का एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। इस एक्सीडेंट के बाद से यह माना जा रहा है कि मुशीर लंबे समय तक मैदान पर नहीं लौट पाएंगे।

मुशीर को पूरी तरह से ठीक होने में 6 सप्ताह से 3 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुशीर ईरानी कप में नहीं खेलेंगे। ईरानी कप की शुरुआत अगले महीने 1 अक्टूबर से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा मुशीर रणजी ट्रॉफी के कुछ शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि मुंबई क्रिकेट की तरफ से उनके ईरानी कप से बाहर होने पर कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।
बता दें कि मुशीर खान पिछले समय से धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। खास तौर से रेड बॉल क्रिकेट में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने दावे ठोक दिए हैं। हाल ही में समाप्त हुए दलीप ट्रॉफी में मुशीर ने दमदार बैटिंग की थी। मुशीर ने इंडिया ए के लिए इंडिया बी के खिलाफ 181 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि, इसके बाद वह अपनी लय से जरूर भटक गए लेकिन 19 साल के मुशीर का इस फॉर्मेट में औसत देखें तो वह 51.14 है और उन्होंने 15 पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक साथ 716 रन बनाए हैं।