रेलवे स्टेशनों, मॉल्स, धार्मिक स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चैकिंग जारी
मुंबई: त्योहारों के मौके पर आतंकी हमले को साजिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी को कुछ इनपुट मिले है। ऐसे में एजेंसी द्वारा आतंकी हमले की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके बाद मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
खुफिया एजेंसियों की आशंका के बाद संभावित खतरे को देखते हुए शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा जांच को बढ़ाने के साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहनों और लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स, धार्मिक स्थलों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों की भीड़ रहती है वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा बलों ने ऐसी जगहों की जांच-पड़ताल तेज कर दी है। यही नहीं सुरक्षा सिस्टम को मजबूत और अधिक सक्षम बनाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।