जालंधरः आए दिन ठगों द्वारा भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनसे पैसे ठगने का मामला सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला जालंधर के थाना नं. 5 से सामने आया हैं, जहां आईबीपी विभाग में व्यक्ति को कुक, पत्नी को टेलर की नौकरी व बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने का झांसा देकर उनसे सात लाख की ठगी कर ली। पीडित ने इस मामले की शिकायत थाना-5 की पुलिस को की जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान मोहाली निवासी जसप्रीत सिंह, पल्लवी, फगवाड़ा निवासी प्रीती और जालंधर निवासी पूजा शर्मा के रूप में हुई है।
पीडिय ने बताया था कि ‘उक्त आरोपियों ने उन्हें आईटीबीपी विभाग में कुक की नौकरी ओर उसकी पत्नी को टेलर की नौकरी व बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाने का झांसा देकर उनसे सात लाख रुपए की ठगी की है।