नंगल/संदीप शर्माः पंजाब रोड पर नंगल डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस शिमला से नंगल जा रही थी। इस दौरान अचानक नंगल के पास अजोली फ्लाईओवर के पास बस नंबर Pb65 AT2919 का संतुलन बिगड़ गया और बस वहीं घूमते हुए फ्लाईओवर की बनी रेलिंग से टकरा गई।
गनीमत यह रही कि रेलिंग से टकराने के दौरान बस फ्लाईओवर से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल पाया गया। हालांकि इस घटना के दौरान बस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर सहित यात्रियों को कोई गंभीर चोटे नहीं आई है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आने से नजदीकी अस्पताल से उनका उपचार करवाया गया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। वहीं इस हादसे में बस के फ्लाईओवर पर घूमने से एक तरफ का यातायात प्रभावित हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरी ओर से फ्लाईओवर को चालू करके यातायात को सुंचारू ढंग से चलाना शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द की क्रेन की मदद से बस को साइड पर करके आवाजाही को बहाल किया जाएगा।