अमृतसरः बाबा बुड्ढा साहिब जी के समय से चली आ रही परंपरा के तहत बंदी छोड़ दिवस से पहले श्री अकाल तख्त साहिब से अरदास के बाद चौकी साहिब ग्वालियर के किले के लिए रवाना हुई। जो ग्वालियर के कीले की परिक्रमा करने के बाद वापस बंदी छोड़ दिवस वाले दिन श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। इस दौरान जत्थेदार सिंह साहिबान ज्ञानी रघबीर सिंह ने बातचीत में बताया कि जब 6वें पातशाह हरगोबिंद साहिब ग्वालियर के किले में कैद थे।
उस समय बाबा बुड्ढा जी की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब से अरदास करने के बाद ग्वालियर के किले की परिक्रमा करके आए थे। उस समय से परंपरा चली आ रही है। जिसके तहत आज 34 साहिब ग्वालियर के किले के लिए रवाना हुए है। वहीं उन्होंने कंगना रनौत को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कंगना जानबूझकर सिखों की छवी को खराब करने के लिए ऐसे बयान दे रही है।