जालंधर, ENS: महानगर में चोरी और स्नेचरों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि कुछ स्नेचरों को काबू करके उनके हाथ पांव टूटने के वीडियो भी सामने आए है, लेकिन उसके बावजूद सरेआम वारदातों को अंजाम देने के मामलों में बढ़ौतरी कम नहीं हो रही है। हालात यह हो गए है कि अब पुलिस अधिकारी खुद स्नेचरों का शिकार होने लगे है। वहीं ताजा मामला कोट सदीक से सामने आया है।
जहां घर के बाहर स्नेचरों द्वारा सब इंस्पेक्टर को निशाना बनाया गया। मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजवंत कौर ने बताया कि वह किसी काम से एक्टिवा पर सवार होकर गई थी। इस दौरान जब वह घर के बाहर पहुंची तो बाइक सवार 2 स्नेचर उसके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि स्नेचर उसकी ढाई से 3 तोले की चेन लेकर फरार हो गए। घटना कल दोपहर 3 बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत थाना 5 की पुलिस को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस द्वारा कोई सख्ती से कार्रवाई नहीं की गई। बताया जा रहा हैकि इलाका निवासियों ने खुद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए और स्नेचरों की फुटेज निकाली। सब इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी फुटेज थाना 5 की पुलिस को दे दी है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि स्नेचरों का शिकारी हुए अपने ही पुलिस अधिकारी के मामले को थाना 5 पुलिस कब तक ट्रेस करती है।