जालंधरः महानगर के कई लोगों के पासपोर्ट पर फर्ज़ी स्टिकर लगाकर लाखों की ठगी करने वाले एजंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान वाजिद अली उर्फ संतोष निवासी गांव बरसैनी टोला उजारी पत्ती, ज़िला गोरखपुर , उत्तर प्रदेश गाल निवासी मजार शारजाह (दुबई) के रूप में हुई है। पुलिस ने ठग ट्रैवल एजंट के साथी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गुरनाम सिहं निवासी गांव तलवंडी पिंजरा, जिला गुरदासपुर ने बताया कि 2006 से लेकर 2020 तक दुबई मे रहा था। वहां पर उसकी पहचान सतोष कुमार से हुई। 2020 मे वह वापस आता उरने कपड़े की दुकान खोली। कुछ समय बीत जाने के बाद संतोष उसकी दुकान पर आया ओर कहा कि उसके दिल्ली में कई एजंट साथी हैं जिनके ज़रिए वह लोगों को विदेश भेज सकता है।
गुरनाम ने बताया कि इसके बाद उसने गांव के कई लोगों के पासपोर्ट के साथ लाखों रुपये भी दे दिए। जिसके बाद मोबाइल पर उसने वीज़ा भी भेज दिए, लेकिन जब जांच की गई तो उन वीज़ा पर फर्ज़ी स्टिकर लगाकर भेजे गए थे, जिससे उनके साथ लाखों रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मनीष कुमार जालंधर के पटेल चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मनीष ने बताया कि संतोष भी जालंधर में ही आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने संतोष को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित संतोष अपनी पहचान छिपाकर यहां रह रहा था।