जालंधर, ENS: दोमोरिया पुल के पास स्थित Ice Factory में कुछ दिन पहले अमोनिया गैस लीक होने का मामला सामने आया था। इस घटना में एक कर्मी की मौत हो गई थी, जबकि घटना दौरान रेस्क्यू करके 3 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था। वहीं इस मामले में कैंट निवासी फैक्ट्री मालिक अभी भी फरार चल रहा है। बीते दिन फैक्ट्री मालिक ने कोर्ट में जमानत को लेकर याचिका भी दायर की थी।
इस मामले को लेकर आज प्रदूषण और लेबर डिपार्टमेंट की टीम फैक्ट्री की जांच करने के लिए पहुंची है। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने फैक्ट्री के पास बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है और टीम द्वारा फैक्ट्री की जांच की जा रही है। Ice Factory के मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, वहीं डीसी ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश भी जारी कर दिए हुए है और 15 दिनों में मामले की रिपोर्ट मांगी है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए लेबर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर गुरंजट ग्रेवाल ने बताया कि फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने के मामले की उनके पास शिकायत आई थी। जिसके चलते वह आज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री की पाइपों में अमोनिया गैस हीट के कारण एक्सपेंड होकर लीक ना हो। इसके चलते उनकी टीम गैस को निकालने के लिए फैक्ट्री में पहुंची है। वहीं शहर में अन्य फैक्ट्रियों को लेकर डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि उनकी भी जांच की जाएंगी। उक्त Ice Factory को सीज किया जा चुका है, लेकिन आज वह गैस को ड्रेन करने के लिए आए है।