मोहाली। जिले के लांडरा इलाके से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार एक मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय प्रभजोत कौर और उनके सात वर्षीय बेटे मनराज सिंह के रूप में की गई है।
वहीं, घायल जीवन जोत सिंह के बयान के अनुसार पत्नी व बच्चे सहित फतेहगढ़ साहिब से चंडीगढ़ लौट रहा था, तभी लांडरा के गुरुद्वारा साहिब के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि प्रभजोत कौर और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीवन जोत गंभीर रूप से घायल हो गये।
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।