जालंधरः रेलवे रोड पर आईस फैक्टरी गैस लीकेज मामले में मालिक निनी कुमार जैन ने जालंधर कोर्ट में बेल एप्लीकेशन दायर की है। अदालत ने इसकी सुनवाई की तारीख 3 अक्टूबर तय की है। फैक्ट्री का मालिक हादसे के बाद से सामने नहीं आया है। वहीं प्रशासने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। मजिस्ट्रेट-1 डॉ. जयइंद्र सिंह मामले की जांच रिपोर्ट 5 अक्टूबर से पहले डीसी. डॉ. हिमांशु अग्रवाल को सौंपेंगे।
वहीं, एसीपी नॉर्थ डॉ. शीतल सिंह ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। कारखाने में कूलिंग सिस्टम की देखरेख करने वाले जानकारों का मानना है कि इन पाइपों में 200 किलो तक गैस हो सकती है, जोकि लीकेज के बाद भी इन पाइप में मौजूद है। गैस रिसाव के मामले में जालंधर पुलिस ने अलग-अलग विभागों के साथ-साथ इंडस्ट्री विभाग को भी नामजद किया है। उधर, जांच अधिकारी डॉ. जयइंद्र सिंह ने सोमवार को जांच शुरू ही की थी कि उनका तबादला कर दिया गया।