लुधियानाः पंजाब में एक ओर आग लगने का मामला सामने आया है। दरअसल, चन्द्र नगर की श्मशान घाट पुली के पास गैस सिलेंडर में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। सिलेंडर को आग लगने के दौरान लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाल कर सड़क पर फेंक दिया और घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया।
इससे पहले प्रताप चौक में ट्रांसफार्म में आग लगने का मामला सामने आया था। गनीमत ये रही कि सिलेंडर को आग लगने के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।