लुधियाना – जालंधर बाईपास चौक के नजदीक ग्रीन लैंड स्कूल के पास एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जब वह मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पुल पर किसी व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है।
जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पीड़ित को डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी करने की कोशिश की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, इस बारे में परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के चलते व्यक्ति ने यह कदम उठाया है।
