ऊना/ सुशील पंडित: थाना वंगाणा के अंतर्गत आते थाना कलां में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिस से कार सवार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जीवन कुमार पुत्र रूप लाल निवासी गांव सरेडी डा0 वाहल तह0 गलोड जिला हमीरपुर ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि बीती रात को यह अपनी कार संख्या (एचपी 21 वी-0839) में अपने पिता के साथ अपने घर जा रहा था जैसे ही यह थाना कलां से थोडा आगे पहुंचे तो बंगाणा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक संख्या (एचपी 65 ए-0250) ने गल्त दिशा में आकर कार में टक्कर मार दी जिस से कार में बैठे इन के पिता जी को चोटें आईं हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 281, 125(1) भा0न0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।