नई दिल्लीः राजस्थान के अलवर ज़िले से एक दुखद खबर सामने आयी है। जहां रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जुबैर खान का निधन हो गया है। विधायक के निधन से प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर छाई हुई है।
विधायक की मौत की खबर उनकी पत्नी और पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान ने दी। उनहोंने कहा कि आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतकाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी विधायक के निधन पर पर शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडियो हैंडल पर लिखा कि, ‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक जुबेर खान का इंतकाल हम सभी के लिए गहरा दुख देने वाला है। जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे एवं आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रहे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’