जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा नशा विरोधी मुहिम के तहत ड्रग्स विभाग की टीम ने Jalandhar के दिलकुशा मार्कीट में दबिश दी। इस दौरान टीम ने मार्कीट के एक होलसेलर के बिना लाइसैंस वाले गोदाम पर छापामारी करते हुए 9,46,120 रुपए से अधिक की दवाइयां जब्त की।
मामले की जानकारी देते हुए जोनल लाइसैसिंग अथॉरिटी राजेश सूरी ने बताया कि ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर अनुपमा कालिया एवं परमिंदर सिंह तथा सीनियर असिस्टैंट दिनेश कुमार की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दिलकुशा मार्कीट के होलसेलर मैसर्ज प्रदीप इंटरनैशनल के मालिक अजय कोचर के चहार बाग स्थित गोदाम पर छापामारी करके वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित साल्ट वाली दवाइयां बरामद की।
उन्होंने बताया कि गोदाम का मालिक ड्रग्स विभाग की टीम को न तो उक्त गोदाम का कोई ड्रग्स लाइसैंस दिखा पाया और न ही दवाइयां की सेल परचेज का रिकॉर्ड था। टीम ने ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत कार्रवाई करते हुए सारी दवाइयां अपने कब्जे में ले ली। सूरी ने बताया कि जब्त की गई 7 प्रकार की दवाइयों की कीमत लगभग 9,46,120 रुपए बनती है।