ऊना/सुशील पंडित: ऊना के भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 40 गांव को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल किए जाने पर कड़ा विरोध व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश की सरकार महंगाई का बोझ रात कर जनता को लूटने में लगी है दूसरी तरफ पुलिस को सरकारी उगाही करने की खुली छूट देकर गली मोहल्ला तक पहुंच कर चालान किए जा रहे हैं, अब रही सही कसर लोगों की जेब पर डाका डालने के लिए उन्हें टैक्स के दायरे में लाकर निकाली जा रही है।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र को नगर योजना कर के दायरे में लाना समझ में आता है, लेकिन ग्रामीणों को बैठे बिठाये बिना मतलब से इस प्रकार प्रताड़ित करना सरकार की यह कैसी नीति है। विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रो के देहलां लोअर-अप्पर, बांस बोंसरे, लम्मियां, बहडाला, बसोली अप्पर-लोअर, मदनपुर, कोटला कलां अप्पर-लोअर, अजनोली, कोटला खुर्द, रैंसरी, गलुआ, कुठार खुर्द, कुठार कलां, कुरियाला, डंगोली, बरनोह, डंगेड़ा, समूर कलां आवल, समूर कलां, चताड़ा खास, चताड़ा लोअर, सुनेहरा, जनकौर खास, जनकौर हार, अबादा बराना, बिशना नगर, लमलेहड़ी अप्पर लोअर, संसाला नगर, ठाकुरद्वारा, कस्बा, बसाल, भड़ोलियां गुगाडां और बारसड़ा तक 40 के करीब गांवों को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल करके लोगों से जबरन टैक्स के नाम पर वसूली का रास्ता साफ किया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए अपनी चादर से बाहर तक पर प्रसाद डालें अब जब जनता से किए गए वायदे पूरे नहीं हो रहे तो उल्टा लोगों की जेब में डाका डाला जा रहा है। विधायक ने कहा कि कभी सीमेंट के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, कभी बिजली की दरों में इजाफा किया जा रहा है, कभी पेट्रोल और डीजल के दाम महंगे करके जनता को महंगाई के बोझ तले दबाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन गांवों को सरकार द्वारा नगर योजना कर के दायरे में लाया गया है उन्हें यह भी बताने का कष्ट किया जाए कि सरकार इसके बदले में उन्हें कौन सी सुविधा मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकतर गांव ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस के सत्ता संभालने के बाद सड़क, पानी और बिजली की समस्या ही बेतहाशा बढ़ चुकी है।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकू यह बताएं कि पिछले करीब 2 साल में कौन सी बड़ी परियोजना विकास के नाम पर इन क्षेत्रों को दी गई है। विधायक ने तंज करते हुए कहा कि सरकार का गठन लोगों द्वारा अपनी सुविधा के लिए किया जाता है, लेकिन यह पहली बार देखा जा रहा है कि सरकार लोगों को दोनों हाथों से लूटने में लगी है।