ऊना/सुशील पंडित: साहब मेरी भतीजी से ससुराल वाले मारपीट करते हैं हमें न्याय दिलवाया जाए।ऐसी ही शिकायत सुभाष चन्द निवासी गांव टकारला, अम्ब जिला ऊना ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुभाष चंद ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि 10 सितंबर 24 को इसकी भतीजी ने इसे फोन करके बताया कि इसकी ससुराल वाले इसके साथ मार पीट कर रहे हैं यह जैसे ही इसकी भतीजी के घर पहुंचा तो शमशेर सिंह, लता , गुलज़ारी लाल निवासी गांव नारी तहसील व जिला ऊना ने इसकी भतीजी के साथ मार पीट व गाली गलोज किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 126(2) ,115(2),3 (5) BNS के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।