जालंधर, ENS: जिले के पॉश एरिया से नगर निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है। मॉडल टाउन में जालंधर नगर निगम और सिटी पुलिस के ट्रैफिक विंग ने कार्रवाई शुरू कर दी। अधिकारियों ने शहर की सबसे प्रमुख मॉडल टाउन मार्केट में फुटपाथ खाली करवाए और काले शीशे, बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे युवकों के वाहनों को जब्त किया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर लगे कंपनियों और शोरूमों के बड़े-बड़े बोर्ड जमीन पर पक्के तौर पर लगे हुए थे। जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने बोर्ड उखाड़ दिए। इस दौरान शोरूम कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने नगर निगम और पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध भी किया और बहसबाजी भी हुई। ट्रैफिक पुलिस टीम ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर भी शिकंजा कसा।
पॉश एरिया मॉडल टाउन में कई वाहनों के चालान काटे और कई वाहन जब्त किए। कारों में लगी काली फिल्में उतरवाईं। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक थार भी जब्त की है जिस पर नंबर की नागनी लिखा हुआ था। वहीं आपको बता दें कि नागनी शब्द अफीम के लिए इस्तेमाल किया जाता है।