जालंधरः सेंट्रल टाउन में नकाबपोश द्वारा ई-रिक्शा चालक से लूट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसर एक आरोपी रस्ते मोहल्ला का व दूसरा बांगिया मोहल्ला का रहने वाला है।
बीते रविवार सेंट्रल टाउन इलाके में नकाबपोशों ने ई-रिक्शा चालक पर हमला कर उससे नकदी लेकर फरार हो गए थे। यह घटना सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई। सीसीटीवी फूटेज में सामने आया था कि 2 लुटेरे आटो चालक को घेरकर उससे मारपीट करते हैं। जब पीड़ित ने इसका विरोध करने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसपर दातर से हमला कर दिया। इसके बाद लुटेरे उसकी जेब से नकदी लेकर फरार हो गए।