जालंधरः साइबर क्राइम की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा मामल जालंधर कैंट से सामने आया है जहां पर साइबर ठग ने बैंककर्मी बनकर 60 वर्षीय बुजुर्ग को झांसे में लेकर उसके बैंक के एक लाख रुपए ठग लिए। इस घटना की शिकायत पिडित व्यक्ति ने थाना कैंट की पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के बाद पटना के रहने वाले करन कुमार और अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में जतिंदर सिंह ने बताया कि उसे साइबर ठग ने कस्टमर केयर बनकर काल की और बातों में लेकर एक लिंक भेजा। उसने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया तो उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ समय के बाद उसके खाते में से एक लाख रुपए कटने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। वह बैंक में गया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।