ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना स्तिथ रेस्ट हाउस में भाजपा युवा प्रदेश प्रवक्ता व उपमंडल हरोली के ललड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य कमल सैनी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वोल्टास एनर्जी उद्योग टाहलीवाल में मजदूरों को उनका वेतन दिलाए जाने का मामला उठाए जाने के बाद इसके ऊपर उद्योग प्रबंधन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस मामले में मजदूर संगठन मजदूरों का वेतन दिलाए जाने को लेकर सड़कों पर उतरे थे वहीं फैक्ट्री मालिक द्वारा जिला परिषद सदस्य कमल सैनी पर भी पैसे मांगने के आरोप लगाए गए थे।
इसके बाद कमल सैनी द्वारा कानूनी सलाह मशवरा करने के बाद वोल्टास एनर्जी उद्योग मालिक के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दाखिल किया गया है। कमल सैणी ने कहा कि उद्योग प्रबंधन द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी ताकि वह इस मामले से पीछे हट जाएं लेकिन उन्होंने इस मामले में मजदूरों को उनका बनता हक दिलाने के लिए इस मामले को जिला प्रशासन के समक्ष उठाया।
उन्होंने बताया कि कुछ मजदूरों को वेतन तो दे दिया गया लेकिन अभी भी 9 मजदूरों को वेतन नहीं दिया गया है और वह मजदूर अब दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
उन्होंने बताया कि उद्योग मालिक द्वारा ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन पर आरोप लगाकर उनकी छबि को खराब करने की कोशिश की गई। सैणी ने बताया कि वह वोल्टास एनर्जी उद्योग के मालिक को जानते तक नहीं है और ना ही उन्होंने कभी उनसे फोन पर बातचीत की है।
उनके द्वारा जो आरोप लगाए गए थे वह बिल्कुल गलत थे और उसी के चलते उन्होंने उद्योग मलिक के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दाखिल किया है उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उद्योग प्रबंधक को सख्त सजा दी जाए।इस मौके पर भाजपा नेता सतीश ठाकुर, ओंकार नाथ कसना, लखबीर लखी, सुनील,धर्मेन्द्र राणा,अमन ठाकुर मौजूद थे।