New Vinay Nagar की अवैध कालोनी का काम फिर रोका, कभी भी चल सकती है डिच
जालंधर, अनील वर्माः अजीत नगर रोड पर स्थित दुग्गल बैकरी पर नगर निगम द्वारा बड़ी कारवाई की गई है। बिल्डिंग विभाग के एटीपी सुखदेव वशिष्ट द्वारा देररात दुग्गल बैकरी की मल्टीस्टोरी बिल्डंग की सील कर दिया है।
मामले संबधी जानकारी देते हुए सुखदेव ने कहा कि इस बिल्डिंग की शिकायत स्टेट विजीलैंस के पास चल रही थी जिसकी जांच करने उपरंत कारवाई करने के लिए चीफ विजीलैंस आफिस (लोकल बॉडी विभाग) को कारवाई करने के लिए केस रैफर किया गया था जिसके बाद निगम कमिशनर गौतम जैन के आदेशों उपरंत इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया। एटीपी सुखदेव ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बिल्डिंग पुरानी बनी हुई थी मगर इसका नक्शा पास नहीं था प्राप्टी मालिक को नक्शा पेश करने के लिए नोटिस भी जारी किए गए थे मगर उन्होने कोई ज्वाब नहीं दिया जिसके बाद यह कारवाई की गई।
वहीं इस टीम द्वारा न्यू विनय नगर में बन रही एक अवैध कालोनी का काम भी बंद करवाया जहां तीन दुकानें, गोदाम तथा मल्टीस्टोरी फ्लैट बन रहे थे इस संबंधी सैक्टर की पूर्व एटीपी सुखप्रीत कौर तथा पूर्व बिल्डिंग इंस्पैकटर अजय कुमार द्वारा नोटिस भी जारी किए थे मगर इसके बावजूद यहां काम जारी रहा। मामले की शिकायत चंडीगढ़ तक पहुंची तो निगम टीम हरकत में आई और बीते शनिवार को इस कालोनी में दबिश दी गई और यहां चल रहे सभी कामों को बंद करवा दिया गया है। निगम की टीम यहां कभी भी डैमोलेशन की कारवाई कर सकती है।