Netflix के इंडिया कंटेंट हेड को किया तलब
नई दिल्लीः इन दिनों नैटफलिक्स पर चल IC 814 सीरीज विवादों में घिरी हुई है। इस वैब सीरीज़ में 1999 में पाकिस्तान आतंकवादी संगठन द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के हाईजैक की घटना को दिखाया गया है। वहीं अब इस मामले में भारत सरकार ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को इस पर समन भेजा है और क्लियरिफिकेशन मांगा है।
बता दें कि यह वेब सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज़ हुई थी। यह सीरीज़ अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है और यह फ्लाइट के कैप्टन देवी शरण और पत्रकार सृंजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ से इंस्पायर है।
इस वैब सीरीज में आईसी 814 के अपरहरणकर्ताओं को चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताया गया है। अपहर्ताओं का नाम भोला और शंकर बताए जाने से सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया है, क्योंकि नेटिज़न्स ने संभावित आतंकवादियों के लिए हिंदू नामों के इस्तेमाल की आलोचना हो रही है। वहीं अपहर्ताओं के लिए जानबूझकर उनके रियल नामों के बजाय हिंदू नामों का इस्तेमाल करने के लिए काफी आलोचना की जा रही है।