नई दिल्ली, सितंबर 2, 2024 — दिल्ली की राजनीति में आज एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक Amanatullah Khan को वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह, दिल्ली के बाटला हाउस स्थित उनके घर पर ED ने छापेमारी की और जांच शुरू की।
ED की छापेमारी और गिरफ्तारी
Amanatullah Khan ने खुद एक वीडियो जारी कर इस छापेमारी की जानकारी दी। वीडियो में उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे ED ने उनके घर पर छापा मारा और उन्हें गिरफ्तार करने आई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं। अमानतुल्लाह ने यह भी बताया कि उनकी सासू मां को कैंसर है और चार दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था, लेकिन इसके बावजूद ED ने यह कार्रवाई की।
वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस
ED ने आज सुबह 8 बजे से ही अमानतुल्लाह के घर पर वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच और पूछताछ शुरू कर दी थी। अमानतुल्लाह खान, जो दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, पर आरोप है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया।
कोर्ट में पेशी और रिमांड की मांग
ED ने विधायक Amanatullah Khan को आज दोपहर करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया। ED अब उन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है और कोर्ट में उनके रिमांड की मांग की जा सकती है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया और आरोप
Amanatullah Khan की गिरफ्तारी के बाद AAP ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस गिरफ्तारी की निंदा की और इसे दिल्ली सरकार के खिलाफ एक साजिश बताया। हालांकि, ED का कहना है कि यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पर्याप्त सबूतों के आधार पर की गई है।
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
दिल्ली की राजनीति में यह गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है। AAP और ED के बीच इस मामले को लेकर आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी। अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी ने दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल मचा दी है, और आने वाले दिनों में इस मामले पर और भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।