नई दिल्लीः आधार कार्ड आपकी पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। फिर चाहैं वह बैंक में खाता खुलवाना हो, बच्चे का एडमिशन कराना हो सभी जगह आधार कार्ड
की जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में जरूरी है कि इसमें हर दी गई जानकारी अपडेट हो। UIDAI द्वारा दी गई Free Aadhaar Update Deadline की सुविधा इसी महीने खत्म होने वाली है, अगर आपने अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो फटाफाट इसे अपडेट कर लें, , क्योंकि डेडलाइन खत्म होने के बाद इस काम के लिए पैसे देने होंगे।
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर बताई गई है। इसके बाद आपको इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा तय चार्ज देना होगा, जो 50 रुपये है। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है।