मोगाः किसानों की चंडीगढ़ में आज महापंचायत होने जा रही है। मोगा और फरीदकोट जिले से हजारों की संख्या में मोगा में इकट्ठे हुए और इसके बाद किसान अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले किसानों ने कहा कि आज विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।
जहां एक तरफ सत्र चलेगा वहीं दूसरी तरफ किसानों का धरना। किसानों ने कहा कि पानी और बिजली की समस्याओं के साथ वह किसान नीति, किसानों का कर्ज माफी समेत 8 मांगों को लेकर पंजाब के गवर्नर को मांग पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर कोई ध्यान न दिया गया तो वह आने वाले दिनों में प्रदर्शन को तेज करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
