सिमरनजीत सिंह मान को लेकर भी कसा तंज
जालंधरः कंगना रनैत आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं। भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत का पहले किसानों के खिलाफ बयान और अब उनकी इमरजेंसी को लेकर पंजाब भर में कड़ा विरोध किया जा रहा है। वही जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कंगना रनौत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एसजीपीसी की परमिशन के बिना न तो फिल्म चलेगी और न ही चलने देंगे। वही कहा गया कि कंगना को ज्यादा सीरियस नही लेना चाहिए, वही सिमरनजीत सिंह मान को लेकर भी तंज कसा।
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल यह पुराने पंजाब का हिस्सा है और सभी का आपस में भाई चारा है। उन्होंने कहा कि हमे कभी भी आपसी सांझ को नहीं तोड़ा और ना ही टूटने देंगे। अगर इसे कोई भी ताकत तोड़ने की कोशिश करेगी उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। देश की आजादी के बाद पंजाब का इतिहास है की यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई प्यार से रहे है और आज तक यहां दंगा फसाद की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा की कंगना रनौत को ज्यादा सीरियस लेने की कोई जरूरत नहीं है और सिमरनजीत सिंह मान की तरह गुस्सा भी नही करना चाहिए।
वहीं कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जहां भी सिख इतिहास को लेकर दिखाया जाना है उसके लिए पहले एसजीपीसी को फिल्म दिखाकर उनसे परमिशन लेनी जरूरी है। अगर उन्होंने अपनी फिल्म चलानी है तो पहले एसजीपीसी को फिल्म दिखाई जाए और सिख इतिहास का किरदार सही से दिखाया जाए। उनके सर्टिफिकेट के बाद ही फिल्म चल पाएगी। एसजीपीसी की बगैर परमिशन के बिना ना तो फिल्म चलेगी और ना ही चलने दी जाएगी।
