नई दिल्ली – यह बात सभी जानते हैं कि पाकिस्तान निवेश के लिहाज से कतई सुरक्षित देश नहीं है और विदेशी निवेशक इसी वजह से यहां आने में कतराते है। कोई निवेशक अगर हिम्मत करके कुछ करने की भी सोचता है तो उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है कि जो दूसरों को भी चिंता में डाल देती है। ऐसा ही एक ताजा मामला कराची से आया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पॉलिटिक्स के हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक व्यापारी ने कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक बड़ा मॉल खोला, जिसका नाम उन्होंने ड्रीम बाज़ार रखा और आज उद्घाटन के दिन उन्होंने विशेष छूट की घोषणा की थी। लगभग एक लाख पाकिस्तानी कुछ शरारती तत्वों ने मॉल पर धावा बोल दिया और पूरा मॉल लूट लिया, एक भी सामान नहीं छोड़ा।
पाकिस्तान के कराची में नया नया खुला था शॉपिंग मॉल ड्रीम बाज़ार, इस शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के दिन ही यहां लूट मच गई। दरअसल, इस मॉल की ओपनिंग को शानदार बनाने के लिए बंपर डिस्काउंट रखा गया था, जिसमें छूट की बात सुनते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पाकिस्तानी आवाम ने जमकर लूट मचा दी। पाकिस्तानी 50 रुपये से कम कीमत पर सामान बेचने के वादे के साथ शुरू हुए इस मॉल के ओपेनिंग के दिन ही जमकर हिंसा और तोड़फोड़ की गई।
