मोगा। थाना धर्मकोट पुलिस ने गांव नूरपुर हकीमा से दो मोटर साकिल सवार से साढ़े 18 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गस्त के दौरान मोगा के गांव नूरपुर हकीमा से दो मोटर साकिल सवार को रोक कर तलाशी लेने पर उनके पास से साढ़े 18 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
इस मामले में धर्मकोट के थाना मुखी एसएचओ इकवाल सिंह ने बताया की पुलिस पार्टी गस्त के दौरान यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपी हरप्रीत सिंह और राजविंदर सिंह वासी फिरोजपुर दोनों पर थाना धर्मकोट में एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज कर मोगा अदालत में पेश किया जाएगा।