Loading...
- Advertisement -
HomeEntertainmentMukesh Ambani ने की JioBrain और Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर की...

Mukesh Ambani ने की JioBrain और Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जियो यूजर्स को मिलेगा 100 जीबी तक डाटा

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के 47वीं एनुअल जेनरल की आज मीटिंग हुई है। जिसकी शुरुआत इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के संबोधन के साथ हुई। RILAGM का आयोजन हर साल अगस्त के आखिरी सप्ताह में होता है। अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने तीसरी पारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र को बधाई दी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर अंबानी ने कहा कि इसकी मदद से इंसानों की कई जटिल समस्याएं दूर हो रही हैं। भविष्य में एआई के लिए असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देगा। कंपनी हर शेयर पर 1 शेयर बोनस को तौर पर देगी। रिलायंस के सभी बिजनेस में एआई का इस्तेमाल होगा। रिलायंस का लक्ष्य भारत को डीप एआई टेक देश बनाने का है। मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए Jio AI क्लाउड वेलकम ऑफर की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह ऑफर इस साल दिवाली से शुरू होगा। इस ऑफर में जियो यूजर्स को 100 जीबी तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा ताकि वे अपने फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट्स, सभी दूसरे डिजिटल कंटेंट और डेटा को सिक्यो​र तरीके से स्टोर और एक्सेस कर सकें।

रिलायंस ने एक साल में 2,555 पेटेंट किए फाइल

रिलायंस ने एक साल में 2,555 पेटेंट फाइल लिए हैं जिनमें 6G, 5G और नैनो टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। 2026 तक जियो पूरे देश को डिजिटल लाइफ लेगा। भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा डाटा मार्केट है। जियो के डाटा की कीमत दुनिया के तमाम देशों के मुकाबले 1 चौथाई सस्ता है। जियो के ग्राहकों की संख्या 49 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। जियो के यूजर्स हर महीने 30GB डाटा खर्च कर रहे हैं। जियो अपनी सर्विसेज में सिर्फ अपनी ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। डीप टेक इनोवेटर। जियो की 5जी सर्विस को पूरी तरह से भारत में डेवलप किया गया है। जियो भारत का सबसे बड़ा पेटेंट होल्टर है जिसके पास 350 से अधिक 5G और 6G पेटेंट हैं।

जियो ब्रेन- रियल टाइम डाटा एनालिस्ट

जियो ने जियो ब्रेन की घोषणा की है जिसका इस्तेमाल तमाम तरह की सर्विसेज में होगा। जियो ब्रेन रियल टाइम में डाटा देने में सक्षम होगा। जियो ब्रेन की सर्विस अन्य कंपनियों को भी दी जाएगी। जियो ब्रेन की सर्विसेज पेड होंगी, हालांकि कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। जियो का लक्ष्य सभी के लिए एआई उपलब्ध कराना है। हेल्थकेयर से लेकर एजुकेशन और खेती तक में एआई का इस्तेमाल होगा। जियो के एआई डाटा का डाटा सेंटर भारत में ही होगा।

जियो टीवी ओएस से लेकर जियो एआई

जियो टीवी ओएस- एचडी, 4के, डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलेगा। इसमें सभी तरह के एप्स का सपोर्ट होगा जिन्हें आप टीवी पर इस्तेमाल करते हैं। हेल्लो जियो असिस्टेंट का सपोर्ट अब जियो टीवी रिमोट के साथ मिलेगा। यह काफी हद तक गूगल असिस्टेंट जैसा होगा। हेल्लो जियो की मदद से आप अपने सेटटॉप बॉक्स को भी कंट्रोल कर सकते हैं। जियो होम एप की मदद से आप पूरे घर की लाइट, कैमरा, एसी, टीवी, स्पीकर आदि को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे आप वाई-फाई को भी मैनेज कर सकते हैं। यह मैलवेयर के बारे में भी अलर्ट करेगा।

जियो टीवी प्लस

जियो टीवी प्लस पर 600 से अधिक लाइव टीवी का सपोर्ट मिलेगा। जियो टीवी प्लस पर लाइव शो को भी पॉज किया जा सकेगा और बाद में उसी जगह से फिर से देखा जा सकेगा यानी आप लाइव मैच को भी पॉज कर सकते हैं।

JioAI

जियो फोन कॉल एआई की मदद से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड और अनुवाद किया जा सकेगा। यह कॉल को समराइज भी कर सकेगा। इसके लिए किसी एप की जरूरत नहीं होगी। यह ग्रुप और पर्सनल दोनों कॉल पर काम करेगा। यह कॉल रिकॉर्डिंग जियो क्लाउड पर स्टोर होगा।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page