बठिंडाः दयालपुर थाने से हथियार गायब होने के मामला लगातार गरमा रहा है। वहीं इस मामले की जांच अब एनआईए कर रही है। एनआईए ने थाने से गायब हुए हथियार को लेकर दयालपुरा थाने के मुंशी तनत संदीप सिंह को नोटिस भेजा है। इसकी पुष्टि आज बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस वार्ता के जरिए की।
एसएसपी ने कहा कि बठिंडा पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि थाने से गायब हुए हथियारों में 10 में से 6 हथियार बरामद कर लिए गए हैं और 4 हथियार अभी भी गायब हैं। जिनकी पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में 8 से 10 दोषी नामजद किए गए है।
बता दें कि यह मामला 2 साल पुराना और बड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि दयालपुरा थाने में जो लोग अपने हथियार जमा कराते थे, उनके ही हथियार गायब हुए थे। जब इस मामले की जांच के दौरान थाने के मुंशी संदीप सिंह को डिसमिस कर दिया गया था। वहीं कई अन्य कर्मियों को मामले में नामजद किया गया। एसएसपी ने कहा कि अब पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है।