बठिंडाः धोबियाना रोड गली नंबर 16/1 में एक युवक ने घर में जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली। जानकारी देते मृतक राजविंदर सिंह (36) पुत्र बूटा सिंह के परिजनों ने बताया कि मृतक राजविंदर ने काफी समय पहले अपने किसी पहचान वाले को कुछ रुपये उधार दिए थे, लेकिन बार-बार मांगने पर भी उधार दिए पैसे वापस नहीं दे रहा था। जिससे वह परेशान चल रहा था।
इसी परेशानी के चलते राजविंदर ने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जा कर जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली। परिवार को इस घटना का पता कई घंटों बाद लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तथा समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा के वालंटियर यादविंदर कंग एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस की प्राथमिक कार्यवाही के बाद संस्था सदस्यों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।