नई दिल्ली – जन्माष्टमी के दिन बेटे-बेटियों के पैदा होने पर उन्हें भगवान का रूप मानकर खुशी मनाई जाती है। इसी बीच ममता शर्मसार होने का मामला सामने आया है। प्रयागराज में मां ने बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक जन्म के करीब 3 घंटे बाद ही झाड़ियों में बच्ची को फेंक दिया।

फूलपुर के चतुर्भुजपुर बरईतारा के रहने वाले सूरज पटेल सोमवार को रास्ते से गुजर रहे थे। उन्हें सरकारी ट्यूबवेल के पास झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह रुके और आसपास देखा। कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों में एक बच्ची पड़ी थी और दुपट्टे में लिपटी बच्ची रो रही थी।
जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया। अब बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में है। उसे गोद लेने के लिए कई लोग आगे आए है।