जालंधर, ENS: इंपीरियल स्कूल ग्रीन कैंपस आदमपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब से गगन पसरिचा, मनोज डोगरा, डॉ सुमित वर्मा, विक्की बग्गा, मनमोहन बाबा, संदीप छाबरा, परमिंदर खेत्रपाल (रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर ऑफिसर: कस्टम: दिल्ली), चेयरमैन जगदीश लाल, डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा, दिशा अरोड़ा, उपस्थित रहे।

प्रिंसिपल स्विंदर कौर मल्ली, वाइस प्रिंसिपल पूजा ठाकुर, सी.ए.ए. मैडम सुषमा वर्मा और कोऑर्डिनेटर रेनू चहल ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। उत्सव की शुरुआत कान्हा को झूला झुलाने से और प्रार्थना से हुई। विद्यार्थियों ने कृष्ण स्तुति करते हुए भजन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात स्कूल के चारों सदनों के विद्यार्थियों के लिए एक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। रंगीन पोशाकों में सजे विद्यार्थियों ने नृत्य का सुंदर प्रदर्शन करते हुए श्री कृष्ण के जीवन की झांकियाँ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन जगदीश लाल सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर की बधाई देते हुए श्री कृष्ण जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में आने वाली हर प्रकार की मुश्किलों से लड़कर जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर जगमोहन अरोड़ा ने सुंदर परिधानों में सजे विद्यार्थियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गान के पश्चात प्रिंसिपल स्विंदर कौर मल्ली ने नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। इस प्रतियोगिता में एक्सप्लोर हाउस के विद्यार्थियों ने प्रथम, चैलेंजर हाउस के विद्यार्थियों ने द्वितीय और पायनियर हाउस के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल स्विंदर कौर मल्ली ने विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि कान्हा के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए हमेशा बड़ों का सम्मान करें और अपना हर कार्य समय पर करें ताकि एक उज्जवल भविष्य की तरफ बढ़ सकें।वाइस प्रिंसिपल पूजा ठाकुर, एकेडमिक को ऑर्डिनेटर मिस. रेनू चहल सारे स्टाफ के साथ सभा में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में दहीहंडी की रस्म विद्यार्थियों द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ निभाई गई।