अमृतसरः कांग्रेस पार्टी के मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने गिद्दड़बाहा से अकाली दल के बड़े नेता डिंपी ढिल्लों के इस्तीफे के बाद शिरोमणी अकाली दल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता डिंपी ढिल्लों जिनको सुखबीर बादल का दाहिना हाथ कहा जाता है, उनका इस्तीफा देना यह साफ संकेत है कि अब शिरोमणी अकाली दल में कोई नहीं रहना चाहता।
उन्होंने कहा की मुझे लगता है कि अकाली दल अब खाली दल बनता जा रहा है। सुखबीर बादल को इसके बारे में सोचना चाहिए सभी लोग उनकी पार्टी को क्यो छोड़ कर जा रहै है। उनको अपने अंदर कि कमियों को दूर करना चाहिए ओर थोड़े समय के लिए पार्टी से सन्यास ले लेना चाहिए ओर किसी ओर को आगे आने का मौका देना चाहिए।