मोगा। कोलकाता में हुई महिला डाक्टर के साथ रेप और कत्ल के मामले को लेकर पूरे देश में रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। महिला डाक्टर के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग हर राज्यों में की जा रही है है ताकि परिवार को इंसाफ मिल सके।
वहीं, मोगा में पावरकाम के मुलाजिमों की ओर से मोगा के सरकारी अस्पताल में इंसाफ की मांग को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद मुलाजिमों ने महिला डाक्टर को इंसाफ दिलाने की सरकार से मांग की। इसके बाद मुलाजिमों ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।