लुधियानाः जिले के खन्ना में स्थित शिवपुरी मंदिर में 15 अगस्त को चोरी व शिवलिंग खंडित करने का मामला लगातार गरमा रहा है। वहीं हिंदू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को दोबारा 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। ऐसे में हिंदू संगठन के नेताओं ने कहा कि 26 अगस्त तक किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपी नहीं पकड़े गए तो इस मसले को लेकर बनाई कमेटी अगली रणनीति तैयार करेगी। इस अल्टीमेटम के बाद 2 हिंदू नेताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर आत्मदाह का ऐलान भी किया।
दरअसल, चोरी व बेअदबी के आरोपियों का कोई अहम सुराग न मिलने पर शिवपुरी मंदिर में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में पुलिस के कई अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में अनुज छाहड़िया ने कहा कि 15 अगस्त को नेशनल हाईवे पर धरने के दौरान डीआईजी ने रविवार तक का समय मांगा था। सोमवार शाम तक पुलिस ने इस केस में क्या सफलता हासिल की है, उसके बारे में बताया जाए। अब तक आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए, कारण बताया जाए। इसके बाद कई अन्य हिंदू नेताओं ने भी पुलिस की कार्यशैली पर रोष जताया।
इसी बीच एसपी (आई) सौरव जिंदल ने लोगों से कहा कि पुलिस सिर्फ इसी वारदात को लेकर काम कर रही है। काफी सुराग मिले हैं जिनका खुलासा करने से जांच प्रभावित हो सकती है। पुलिस को सिर्फ 15 दिनों का समय दिया जाए। तब तक आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। इसके बाद सभी ने सलाह मशविरा करके 7 दिन का समय देने पर सहमति जताई। बैठक के बाद शिवसेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह लाडी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। यह पहली बार नहीं हुआ। पंजाब के विभिन्न जिलों से मंदिरों में चोरियां और बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
खन्ना में जिस तरीके से शिवलिंग को खंडित किया, साफ जाहिर है कि यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया है।उधर, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) सौरव जिंदल ने कहा कि पुलिस पहले दिन से दिन रात इस वारदात को ट्रेस करने में लगी है। काफी सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी हैं। जिसके बाद लीड भी मिली है। इस पर काम जारी है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं एसपी ने कहा कि पुलिस ने तीन आरोपियों की फुटेज भी जारी की हैं। इस बारे में सूचना देने वालों को पुलिस इनाम देगी।