अमृतसर – बटाला रोड स्थित रजिंदर नगर इलाके में देर रात वाल्मिकी समाज के नेता के घर के बाहर गोलियां चलाई गईं। घटना की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। भगवान वाल्मीकि समाज के मुख्य संचालक प्रदीप गब्बर के घर पर 2 अज्ञात युवकों द्वारा गोलियां चलाई गई। गौरतलब है कि प्रदीप गब्बर को पहले भी कई बार उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, परंतु पुलिस द्वारा अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
इस मौके पर पीड़ित प्रदीप गब्बर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस बारे में वह कई बार पुलिस कमिश्नर से मिल चुके है और उन्हें इस बारे सारी जानकारी सांझा कर चुके है। उन्होंने बताया कि मेरे घर के बाहर कई बार हमले हो चुके है। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। देर रात दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनके घर के बाहर फायरिंग की।
जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस चौकी विजय नगर के पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देर रात राजिंदर नगर इलाके में वाल्मिकी समाज के नेता प्रदीप बब्बर के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब हम मौके पर पहुंचे तो हमें घटनास्थल के पास ही गोली के खोल बरामद हुए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।