छत्तीसगढ़ः राज्य के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल हलाने वाला मामला सामने आया हैं। यहां पर दो बच्चियों के बीच खिलौने को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके कारण उनके पिता ने पीट-पीट कर एक बच्ची की जान ले ली, वहूं दूसरी अस्पताल में भर्ती है। जिसका इलाज चल रहा है।
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खिलौनों को लेकर अपनी 6 साल की बेटी और उसकी बड़ी बहन के बीच झगड़े के बाद गुस्साए पिता ने पीट-पीटकर अपनी एक बेटी की हत्या कर दी, वहीं दूससी बेटी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस इस घटना पर कर्यवाही करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि झगड़े के कारण आरोपी की पत्नी अलग रह रही है।आरोपी को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया और उस पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है।
