नई दिल्ली – महाराष्ट्र के नासिक एक दूध टैंकर भीषण दुर्घटना के कारण गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। यह हादसा नवीन कसारा घाट के पास हुआ। मृतकों की पहचान विजय घुगे निवासी निमोन तालुका संगमनेर, आरती जयभाई निवासी नालासोपारा, सार्थक वाघ निवासी निहाल तालुका सिन्नर, रामदास दराडे निवासी निहाल तालुका सिन्नार और योगेश अधव राहुरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

इस हादसे में 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आ रही थी। रस्सी की मदद से आपदा प्रबंधन दल के कर्मी नीचे उतरे और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
