करनाल : जिले में भाई को राखी बांधने जा रही महिला और उसके पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मंगा सिंह(48) और उसकी पत्नी मनजीत(45) निवासी गांव बांसा के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर जा रहे थे। देर रात करीब साढ़े 9 बजे मंगा सिंह पत्नी को तरावड़ी स्थित ससुराल ले जा रहा था।

रिश्तेदार विशाल सिंह व महिला की भाभी सिमरन के मुताबिक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने बस को नहीं रोका। दोनों को घसीटता ले गया। यात्रियों ने शोर मचाया तो उसने बस रोकी और फिर भाग गया। बस ड्राइवर दोनों को करीब 30 मीटर तक घसीटता ले गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए।गुस्साए परिजनों ने पत्थरों से बस के शीशे तोड़ दिए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी। परिवार ने आरोप लगाया है कि बस का ड्राइवर नशे में था। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।