उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल में छात्र की चाकू घोंपने के बाद फैली हिंसा बढ़ती जा रही है। शहर का माहौल बिगड़ता जा रहा है। रोष में भीड़ ने कारों में आग लगा दी और बाजार बंद करा दिए। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने हालात को देखते 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन हिंस रुकने का नाम नहीं ले रही, जिसको देखते प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए तक इंटरनेट सेवा को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इसका मतलब कि रविवार रात 10 बजे तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लागू रहेगा। रक्षाबंधन के दिन यानि की सोमवार को भी इंटरनेट बंद रहेगा। इसको लेकर प्रशासन ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की।
दरअसल, शुक्रवार को छात्रों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी का मामला सामने आया था। इस चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए और शहर में विरोध प्रदर्शन करने लगे. कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी देखी गईं।
