लुधियाना। शहर में चोरों ने दिन दिहाड़े दो चोरी की 2 वारदातों को अंजाम दिया है। जहां, सरेआम दिन दिहाड़े मनी ट्रांसफर कारोबारी की दुकान और एक ज्वैलर की दुकान पर बाइक सवार चोर ने चोरी की। बदमाशों ने मनी ट्रांसफर की दुकान से करीब 2 लाख नकदी और ज्वैलर की दुकान से चांदी चुरा ली। ये घटना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई है। पुलिस कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी और चोर वारदात को अंजाम दे फरार हो गये। जानकारी देते हुए ज्वैलर मनजीत सिंह ने कहा कि उनकी शिंगार सिनेमा रोड पर सोना-चांदी के जेवर बेचने की दुकान है। दोपहर करीब अढ़ाई बजे वह दुकान में लगे शीशे वाले गेट को ताला लगाकर शटर आधा गिराकर घर खाना खाने चले गए।
वह जब वापस करीब साढ़े बजे आए तो दंग रह गए। उन्होंने देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ था। शीशे वाला दरवाजा का लाक टूटा हुआ था। दुकान के अंदर चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने तुरंत आस-पास के लोगों को सूचित किया। लोगों की मदद से धर्मपुरा पुलिस चौकी और थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को सूचना दी गई। वारदात के करीब 1 घंटे तक कोई पुलिस कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। मनजीत सिंह ने कहा कि सरेआम दुकानदार लुट रहे है। पुलिस को इस मामले में सख्त एक्शन लेना चाहिए।
उधर, दूसरे मामले में एस.एस मनी ट्रांसफर कारोबारी अमन सभ्रवाल ने कहा कि वह मनी ट्रांसफर का काम है इस कारण दुकान पर पेमेंट रखनी पड़ती है। उसने दुकान के गल्ले में करीब 2 लाख रुपए रखे थे जिसे उसनी कंपनी कर्मचारी को देने थे। आज दोपहर वह घर खाना खाने के लिए चला गया। वापस लौटा तो दुकान का शीशे वाला गेट टूटा हुआ था। दुकान के अंदर गल्ला चोर ने तोड़ा हुआ था।
वारदात के करीब 1 घंटे बाद तक पुलिस मौका देखने नहीं आई जबकि पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटना स्थल है। अमन ने कहा कि 20 मिनट के दरमियान पुलिस चौकी के नजदीक 2 दुकानों में चोरी होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। वह पुलिस कमिश्नर से मांग करते है इस मामले में सख्त एक्शन लेकर चोर को पकड़वाया जाए।