लुधियानाः पंजाब में 15 अगस्त को लेकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है, लेकिन स्नेचरों के हौंसले इतने बुलंद है कि शहर में भारी पुलिस फोर्स के बावजूद वह सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला लुधियाना-फिरोजपुर रोड से सामने आया है। जहां बद्दोवाल के पास बने कट के पास रेहड़ी पर जूस पी रहे दपंति को जूस पीना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि मुल्लापुर के दंपत्ति लुधियाना आ रहे थे कि रास्ते में एक रेहड़ी पर जूस पीने के लिए रुके।
इस दौरान वहां पर पहले से ही 4 युवक खड़े थे। उन्होंने महिला के हाथ में अंगूठी देखी, जिसके बाद उक्त युवकों ने जूस देने के बहाने महिला और उसके पति के हाथ से अंगूठी उतारने की कोशिश की, जिसका उक्त महिला और उसके पति ने विरोध किया। जिसके बाद चारों युवकों ने बड़ी चालाकी से महिला की अंगूठी उतारी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना दंपति ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने की बात कही है। हालांकि पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
