Curo Mall में स्थित Chadha Jewellers भी गिरफ्तार
जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर से कीमती सामान चुराने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, चोरों द्वारा कबूली गई वारदातों को लेकर Curo Mall में स्थित Chadha Jewellers घिर गया है। दरअसल, आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने Chadha Jewellers को सोने की तीन अंगूठियां बेचने की बात मानी है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि भवनीत थिंद पुत्र मनमोहन सिंह थिंद निवासी एचएन 222 रंजीत एन्क्लेव कैंट रोड जालंधर ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े उसके घर में घुस आए और कीमती घड़ियां, पैसे और सोने की अंगूठियां चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को अपने अपराध में शामिल आरोपी के बारे में जानकारी मिली।
स्वपन शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान गुड्डु पुत्र सुरजी निवासी प्लॉट नंबर 74-बी प्रोफेसर कॉलोनी जालंधर, अर्जुन पुत्र राजिंदर निवासी कोठी नंबर 15 नजदीक बाबा चिकन जोहल मार्केट,जालंधर, दीपक कुमार उर्फ दीपक पुत्र लछमी नारायण निवासी कुक्की ढाब जालंधर और सुनार नितेश चड्ढा पुत्र हरजिंदर पाल चड्ढा निवासी ईएल-51 मोहल्ला कालोवाली अटारी बाजार जालंधर के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि चोरों के पास से 6 घड़ियां और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरों ने तीन सोने की अंगूठियां जालंधर के क्यूरो मॉल के पास सुनार चड्ढा ज्वैलर को बेचने की बात कबूल की है। स्वपन शर्मा ने बताया कि उसके कबूलनामे के आधार पर सुनार नितेश चड्ढा पुत्र हरजिंदर पाल चड्ढा निवासी ईएल-51 मोहल्ला कालोवाली अटारी बाजार जालंधर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 3 सोने की अंगूठियां बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7 जालंधर में एफआईआर 80 दिनांक 29-07-2024 331(3), 305, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की गई है।
