रेवाड़ी : अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। मृतक नागरिक अस्पताल की तीसरी मंजिल के टीबी वार्ड में भर्ती था। जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव काकोडिया का रहने वाला रामफल(60) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती था।
सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग में तीसरी मंजिल पर टीबी वार्ड में एडमिट था। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। आज सुबह जब उसकी पत्नी पानी लेने के लिए गई तो वार्ड से बाहर आकर तीसरी मंजिल पर रेलिंग से कूद कर छलांग लगा दी। जब पानी लेकर आई तो वह वार्ड में नहीं था।
आसपास तलाश की तो रामफल बेसुध पार्किंग की तरफ पड़ा मिला। महिला ने शोर मचाया तो अस्पताल में तैनात गार्ड ने तुरंत प्रभाव से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।